scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशसीमा वार्ता : असम ने मिजोरम से उसके ‘दावे वाले क्षेत्रों’ की जानकारी मांगी

सीमा वार्ता : असम ने मिजोरम से उसके ‘दावे वाले क्षेत्रों’ की जानकारी मांगी

Text Size:

गुवाहाटी, 17 नवंबर (भाषा) असम ने बृहस्पतिवार को मिजोरम से कहा कि वह जिन क्षेत्रों पर अपना दावा करता है उन गांवों के नाम, वहां रहने वाले लोगों की जातीयता और उन गांवों की लोकेशन आदि सहित सभी जानकारी उसे मुहैया कराए।

दावों से जुड़ी सारी जानकारी तीन महीने के भीतर देनी होगा और उसके बाद यह मामला दोनों राज्यों द्वारा संयुक्त रूप से गठित क्षेत्रीय समिति के पास जाएगा। समिति का गठन दोनों राज्यों के बीच के इस सीमा विवाद का सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने के लिए किया गया है।

असम सीमा सुरक्षा और विकास मंत्री अतुल बोरा और मिजोरम के गृहमंत्री लालचामलिआना के बीच आज गुवाहाटी में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।

दोनों राज्यों द्वारा संयुक्त रूप से जारी बयान के अनुसार, मिजोरम असम की सीमा में आने वाले जिस क्षेत्र पर अपना होने का दावा करता है उसके गांवों के नाम की सूची, उनकी लोकेशन, नक्शा और वहां के निवासियों की जातीयता सहित अन्य संबंधित जानकारी तीन महीने के भीतर उपलब्ध कराएगा।

इन दावों का दोनों राज्यों की क्षेत्रीय समितियों द्वारा सत्यापन किया जाएगा।

फिलहाल दोनों राज्यों में यथा स्थिति बनाए रखने और सीमा पर शांति तथा सौहार्द्र बनाए रखने की सहमति बनी है।

भाषा अर्पणा मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments