scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशबोम्मई ने अपने 62वें जन्मदिन पर मुख्यमंत्री कार्यकाल के छह महीने पूरे किए

बोम्मई ने अपने 62वें जन्मदिन पर मुख्यमंत्री कार्यकाल के छह महीने पूरे किए

Text Size:

बेंगलुरु, 28 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को अपने 62वें जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री कार्यकाल के छह महीने भी पूरे किए। इस अवसर पर उन्होंने कर्नाटक को और विकास उन्मुखी बनाने में राज्य की जनता का सहयोग मांगा।

बोम्मई ने दावा किया कि बीते छह महीनों में बाढ़ और सूखे के अलावा कोविड-19 महामारी के सामाजिक-आर्थिक प्रभावों जैसी चुनौतियों का सामना करना वाली उनकी मंत्रियों की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है।

विधान सौध में आयोजित एक सादे समारोह में बोम्मई ने कहा, ‘भविष्य में हमारे सभी निर्णय और कदम लोगों के कल्याण के लिए समर्पित होंगे तथा इनमें आत्मविश्वास, मजबूत इच्छाशक्ति, एक स्पष्ट लक्ष्य और गति नजर आएगी। पिछले छह महीनों में लोगों की भलाई के लिए किए गए उपाय हमारे भावी कदमों की नींव बनेंगे।’

जनता से भविष्य में भी समर्थन जारी रखने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार ‘सर्वव्यापी, सर्वस्पर्षी’ है।

बोम्मई ने कहा, ‘कृपया मेरे कार्यों के आधार पर मेरा समर्थन करें। हम इस तरह काम करेंगे कि हम पर आपका भरोसा न टूटे। हम आपके विश्वास को सम्मान देंगे। हम कर्नाटक को एक पूर्ण विकसित राज्य बनाएंगे।’

बोम्मई ने राज्य के विकास के लिए हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा नेतृत्व का आभार भी जताया।

भाषा पारुल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments