scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशडीपीएस आर के पुरम को मिली बम विस्फोट की धमकी अफवाह निकली

डीपीएस आर के पुरम को मिली बम विस्फोट की धमकी अफवाह निकली

Text Size:

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आर. के. पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को एक ईमेल के जरिए बम विस्फोट की धमकी मिलने के बाद स्कूल परिसर को तत्काल खाली कराया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) रोहित मीणा ने बताया कि तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

मीणा ने कहा, ‘‘बम का पता लगाने वाले दल (बीडीटी) ने स्कूल और छात्रावास की गहन तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। मामले में आगे की जांच जारी है।’’

अधिकारी ने कहा कि धमकी के बारे में डीपीएस स्कूल प्रबंधन से फोन पर सूचना मिलने के बाद बीडीटी और श्वान दस्ते ने पूरे परिसर की तलाशी ली।

सूत्रों ने बताया कि स्कूल को सुबह करीब नौ बजे एक ईमेल मिला जिसमें स्कूल परिसर में दो बम होने की बात की गई थी जिसके बाद प्रशासन ने पुलिस को इस बारे में तत्काल सूचित किया।

पुलिस ने स्कूल परिसर को तत्काल खाली करा लिया और तलाशी अभियान शुरू किया गया।

पुलिस ईमेल के ‘आईपी एड्रेस’ का पता लगा रही है।

आर के पुरम स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्कूल को पिछले साल सितंबर में ईमेल कर किसी ने इसी प्रकार की धमकी दी थी, जो बाद में अफवाह निकली।

मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी पिछले साल मई में इसी प्रकार का ईमेल मिला था। उस समय भी स्कूल में बम होने की बात अफवाह साबित हुई थी।

सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को 12 अप्रैल, 2023 और नवंबर 2022 में बम विस्फोट की धमकी मिली थी लेकिन ये दोनों धमकियां अफवाह निकलीं।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments