scorecardresearch
रविवार, 29 जून, 2025
होमदेशचेन्नई में सुरक्षित निकाले गए लोगों में बॉलीवुड स्टार आमिर खान भी शामिल

चेन्नई में सुरक्षित निकाले गए लोगों में बॉलीवुड स्टार आमिर खान भी शामिल

Text Size:

चेन्नई,पांच दिसंबर, (भाषा) चक्रवाती तूफान के बाद चेन्नई में हुई मूसलाधार बारिश में मंगलवार को फंसने वाली हस्तियों में अभिनेता विष्णु विशाल और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी हैं जिन्हें दमकलकर्मियों ने सुरक्षित निकाल लिया है।

इस बीच, सार्वजनिक उपक्रम एनएलसी इंडिया ने जानकारी दी कि उसने चेन्नई में बाढ़ वाले इलाकों से पानी निकालने के लिए लिग्नाइट खदानों में इस्तेमाल होने वाले उच्च क्षमता वाले पंप भेजे हैं।

अभिनेता विष्णु विशाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था, ‘‘पानी मेरे घर में घुस रहा है और करापक्कम में पानी का स्तर बुरी तरह बढ़ रहा है।’’ अभिनेता द्वारा मदद के लिए लगाई की मदद की गुहार पर कार्रवाई करने वाले दमकलकर्मियों को भी पता नहीं था कि वे इस प्रक्रिया में एक बॉलीवुड सुपरस्टार को भी बचाएंगे।

बचाए गए लोगों में से एक अभिनेता आमिर खान को नाव में चेन्नई के दमकलकर्मियों के साथ पोज देते हुए एक तस्वीर विशाल ने दोबारा पोस्ट की जिसे देख लोग आश्चर्यचकित रह गए और तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।

कुछ लोग कह रहे हैं कि वह यहां शूटिंग के लिए आए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि वह चेन्नई आए हैं क्योंकि उनकी मां का यहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह स्पष्ट नहीं है कि जब विशाल को बचाया गया तो खान उनके साथ थे या नहीं। विशाल से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

हालांकि, सूत्रों के अनुसार करापक्कम में विशाल जिस अपार्टमेंट परिसर में रह रहे हैं उसी में आमिर खान भी थे।

बचाए गए लोगों में बैडमिंटन खिलाड़ी और अर्जुन पुरस्कार विजेता ज्वाला गुट्टा भी शामिल हैं।

सार्वजनिक उपक्रम एनएलसी इंडिया ने एक बयान में कहा,‘‘चेन्नई नगर निगम के प्रयासों को पूरा करने के लिए, कल एनएलसी इंडिया लिमिटेड 16 विशाल उच्च क्षमता वाले पंप भेजकर मदद के लिए आगे आया है।’’

भाषा धीरज संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments