scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेशअपराधहैदराबाद में हुई अमानवीयता से गुस्से में बॉलीवुड, आवाज़ उठी- 'बेटी बचाओ' सिर्फ नारा नहीं होना चाहिए

हैदराबाद में हुई अमानवीयता से गुस्से में बॉलीवुड, आवाज़ उठी- ‘बेटी बचाओ’ सिर्फ नारा नहीं होना चाहिए

तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के बाहरी इलाके शादनगर में महिला डॉक्टर का शरीर जला हुआ शव बरामद होने के बाद से पूरे देश में आक्रोश है.

Text Size:

मुंबई: सलमान खान, हुमा कुरैशी और ऋचा चढ्ढा सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक की बलात्कार के बाद हत्या कर दिए जाने के मामले में रोष व्यक्त किया है और अपराधियों को जल्द से जल्द सजा देने की गुहार की है. सलमान ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट कर कहा कि ‘बेटी बचाओ’ सिर्फ एक अभियान का नारा नहीं होना चाहिए.

#JusticeForPriyankaReddy  के साथ सलमान ने लिखा, ‘बेहद बुरे शैतानों ने इंसान का रूप अख्तियार कर रखा है.’ सलमान की अपील है कि निर्भया और प्रियंका रेड्डी जैसी महिलाओं के साथ जो हुआ उसके बाद सबको एक साथ आ जाना चाहिए ताकि किसी और महिला के साथ ऐसा मत हो.

ऋचा चड्ढा ने अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने पर जोर दिया. उन्होंने लिखा, ‘उसका (प्रियंका रेड्डी) का सिर्फ इतान अपराध था कि उसने उन मर्दों पर भरोसा किया जिन्होंने उसकी स्कूटी ठीक करने का वादा किया था.’

ऋचा ने ये भी लिखा है कि ऐसे लोग समाज का हिस्सा नहीं हो सकते. यामी गौतम ने ट्वीट कर लिखा, ‘इस घटना से सदमे में हूं. क्या इन राक्षसों को सजा या कानून का कोई डर नहीं है? ये हम किस ओर जा रहे हैं?’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अक्षय कुमार ने लिखा है, ‘चाहे हैदराबाद की प्रियंका रेड्डी हो, तमिलनाडु की रोजा हो या रांची की लॉ स्टूडेंट, हम एक समाज के तौर पर हार रहे हैं.’ उन्होंने ये भी लिखा है कि निर्भया के साथ जो हुआ था उसे सात साल हो गए लेकिन देश की नैतिकता अभी भी तार-तार है. ये रुकना चाहिए.

फिल्म निर्माता कुणाल कोहली ने कहा कि इन ‘राक्षसों’ को मौत की सजा होनी चाहिए. वरुण धवन ने कहा कि देश को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए हम सभी को साथ आने की जरूरत है. अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने ट्वीट किया, ‘हमें भारत को अपनी बेटियों के लिए सुरक्षित बनाना है. इस, घटना से दुखी और शर्मिंदा हूं.’

शबाना आजमी और फरहान अख्तर ने भी घटना पर रोष जताते हुए दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कठघरे में लाने की अपील की. ऋषी कपूर ने रेप के दोषियों के लिए फांसी की सज़ा का समर्थन किया जिसे फरहान समेत अन्य सेलिब्रटीज़ का समर्थन प्राप्त हुआ है.

प्रियंका संग हुई अमानवीयत से हिला देश

आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश से एक महिला पशु चिकित्सक का बलात्कार के बाद जलाए जाने का मामला सामने आया है. तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के बाहरी इलाके शादनगर में महिला डॉक्टर का शरीर जला हुआ शव बरामद होने के बाद से पूरे देश में आक्रोश है. महिला की पहचान प्रियंका रेड्डी के रूप में हुई है. प्रथमदृष्टया पुलिस ने इस मामले को बलात्कार के बाद क्रूरता से जलाने का बताया है. एफआईआर रजिस्टर करने के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है.

जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के शादनगर में स्थित अपने घर से वह हॉस्पिटल काम पर गई थीं लौटते समय बीच रास्ते में उसकी स्कूटी पंचर हो गई जिससे वह रास्ते में ही फंस गई. शादनगर के एसीपी वी सुरेंद्र ने बताया, ‘शमशाबाद ग्रामीण पुलिस स्टेशन पर प्रियंका की बहन का फोन आया. प्रियंका कोल्लूर में पशु चिकित्सक हैं. और अस्पताल में इलाज कर वापस लौट रहीं थीं तभी उनकी गाड़ी पंचर हो गई. आज सुबह उनका शव बुरी तरह से जला हुआ प्राप्त हुआ है.’

पीड़ित की बहन ने बताया कि पिछली रात प्रियंका घर वापस लौटते समय डरी हुईं थीं लेकिन जब मैंने दोबारा फोन किया तो उनका फोन बंद था. हमने उसे खोजने की कोशिश की लेकिन हम नाका रहे. इसके बाद हमने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की.

बता दें कि आज सुबह प्रियंका रेड्डी का शव उस जगह से 30 किमी दूर शादनगर में एक अंडरब्रिज के नीचे से बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि महिला ने अंतिम बार अपने फोन से रात सवा 9 बजे अपनी बहन से बात की थी. फोन कॉल ऑडियो से पता चला कि उसे किसी ने उसका टायर मरम्मत करने का ऑफर किया था. पुलिस ने पहली नजर में माना है कि महिला के साथ पहले बलात्कार किया गया है उसके बाद उसे जला दिया गया.

share & View comments