scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेश‘सब झाड़ू-पोछा करते रहे, मैंने फिल्म बना डाली’- राम गोपाल वर्मा ने रिलीज़ किया ‘कोरोनावायरस’ का ट्रेलर

‘सब झाड़ू-पोछा करते रहे, मैंने फिल्म बना डाली’- राम गोपाल वर्मा ने रिलीज़ किया ‘कोरोनावायरस’ का ट्रेलर

निर्देशक-निर्माता ने दावा किया कि उनकी नई फीचर फिल्म पूरी तरह से लॉकडाउन के दौरान शूट की गई है और यह वायरस पर दुनिया की पहली फिल्म हो सकती है.

Text Size:

नई दिल्ली: फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने कोरोनोवायरस पर एक फिल्म बनाई है जिसका ट्रेलर मंगलवार को यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया और भारत में फिलहाल ट्विटर पर 21वें नंबर पर ट्रेंड कर रही है. वर्मा का कहना है कि ये पूरी फिल्म लॉकडाउन के दौरान बनाई गई है.

‘सरकार’ ‘रंगीला’ और ’सत्या’ जैसी हिट फिल्में बनाने वाले प्रसिद्ध निर्देशक ने मंगलवार को ट्विटर पर अपने नई फीचर फिल्म की घोषणा करते हुए दावा किया कि इसे लॉकडाउन से जुड़े सभी नियमों का पालन करते हुए शूट किया गया है.

4 मिनट लंबा यह ट्रेलर लॉकडाउन में एक साथ रहने वाले परिवार के इर्द-गिर्द घूमता है. हालात और भी बदतर हो जाते हैं जब घर के एक सदस्य को फ्लू के लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं. फिल्म तेलुगु में बनी है और इसमें अभिनेता श्रीकांत अयंगर मुख्य भूमिका में मौजूद हैं.


यह भी पढ़ेंः सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने ‘साइकिल गर्ल’ ज्योति कुमारी को मुफ्त आईआईटी-जेईई कोचिंग देने की पेशकश की


ट्रेलर को देखने से किसी हॉरर फिल्म के सेट की याद आती है. मंद अंधेरी लाइट्स और रहस्यमयी बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ रामू की ‘कौन’ और ‘डरना ज़रूरी है’ जैसी फिल्मों के दृश्य नज़रों के सामने आने लगते है. हालांकि, वर्मा ने स्पष्ट किया कि यह एक डरावनी फिल्म नहीं है, बल्कि उस ‘भयावहता’ के बारे में है जो हमारे महान राजनीतिक नेताओं, नौकरशाहों और हम सभी के अंदर हैं, जिन्हें कोरोनावायरस के बारे में सब कुछ नहीं पता है.

वर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब फिल्म जगत के बाकी लोग झाड़ू-पोछा करने और खाना बनाने में व्यस्त थे, उन्होंने एक पूरी फिल्म बना डाली.

वर्मा ने यह भी दावा किया कि यह कोरोनोवायरस पर बनी दुनिया की पहली फिल्म होगी.


यह भी पढे़ंः कालापानी और लिपुलेख को नेपाल में दिखाने वाले नक्शे का मनीषा कोइराला ने किया समर्थन


ट्विटर पर कई लोगों ने वर्मा के इस नए प्रयोग की प्रशंसा की, जिसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन शामिल हैं, जिन्होंने सरकार ’श्रृंखला और ‘नि:शब्द’ सहित कई फिल्मों में उनके साथ काम किया है.

बच्चन ने उन्हें ‘न दबा सकने वाला’ कहते हुए फिल्म के ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर किया.

स्व-घोषित फिल्म समीक्षक कमाल आर खान ने भी वर्मा के प्रयासों की प्रशंसा की.

फिल्म प्रदर्शक अक्षय राठी ने कहा कि केवल वर्मा के पास इस तरह का कुछ कर दिखाने का ‘कीड़ा’ है.

हालांकि फिल्म कब रिलीज़ होने वाली है, इस से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गयी है.

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments