सरायकेला (झारखंड), 16 अगस्त (भाषा) सरायकेला-खरसावां जिले में एक पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) मृत पाया गया। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान अरुण कुमार सिंह (58) के रूप में हुई है, जो यहां आरआईटी थाने में तैनात थे, लेकिन वर्तमान में वह रांची में सेवा दे रहे थे।
वह शुक्रवार को विभागीय कार्य से जिले में आए हुए थे।
आरआईटी थाने के प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक का शव मिला है और उसके नाक तथा कान से खून बह रहा था।
अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रथम दृष्टया हमें संदेह है कि वह नशे की हालत में गिरा और पास में पड़े एक बड़े पत्थर से उसके सिर में घातक चोट लग गई।’’
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा यासिर शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.