मुंबई, 25 अगस्त (भाषा) शहर से लापता 19 वर्षीय युवती का शव सोमवार को दक्षिण मुंबई के कफ परेड क्षेत्र के समीप अरब सागर में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि शव सुबह प्रिंसेस रोड के पीछे किनारे पर बहकर आ गया और बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि युवती दक्षिण मुंबई के मच्छीमार नगर में रहती थी और रविवार सुबह अपने घर से लापता हो गई थी।
उसके माता-पिता ने कफ परेड पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने बताया कि महिला की मौत की जांच जारी है।
भाषा
प्रशांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.