कोलकाता, 18 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के खड़गपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में बीटेक चतुर्थ वर्ष में अध्ययनरत एक छात्र का शुक्रवार को छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका शव मिला।
इस साल जनवरी के बाद से आईआईटी परिसर में यह इस तरह का चौथा मामला है।
संस्थान के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र रीतम मंडल (21) को परिसर के राजेंद्र प्रसाद (आरपी) हॉल छात्रावास भवन में उसके कमरे में फंदे से लटका पाया गया।
छात्रावास में रीतम के साथ रहने वाले एक छात्र ने बताया कि कोलकाता निवासी यह छात्र बृहस्पतिवार रात भोजन करने के बाद अपने कमरे में चला गया था और उसके व्यवहार में किसी तरह की कोई असामान्यता नहीं थी।
आईआईटी के अधिकारी ने बताया कि बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद सुबह परिसर स्थित चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने संस्थान के सुरक्षा गार्डों के साथ दोपहर करीब 12 बजे दरवाजा तोड़ा और शव को फंदे से लटका पाया।
अधिकारी ने बताया कि छात्र के परिवार को सूचित कर दिया गया है।
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.