scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशसहारनपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव आईएएस अधिकारी लव अग्रवाल के भाई का शव मिला

सहारनपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव आईएएस अधिकारी लव अग्रवाल के भाई का शव मिला

आईएएस अधिकारी लव अग्रवाल के भाई अंकुर अग्रवाल की थाना सरसावा के अन्तर्गत पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्टरी है. रोजाना की तरह अंकुर अग्रवाल अपनी फैक्टरी गये थे.

Text Size:

सहारनपुर(उप्र): उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले में आईएएस अधिकारी लव अग्रवाल के छोटे भाई का शव सोमवार को संदिग्ध हालत में बरामद किया गया. पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में बताया.

पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बताया, ‘आईएएस अधिकारी लव अग्रवाल के भाई अंकुर अग्रवाल की थाना सरसावा के अन्तर्गत पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्टरी है. रोजाना की तरह अंकुर अग्रवाल अपनी फैक्टरी गये थे. सोमवार देर शाम फैक्टरी के पास ही एक खेत से अंकुर अग्रवाल का शव बरामद हुआ. शव के पास से उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उन्होंने बताया, ‘केंद्रीय संयुक्त सचिव (स्वास्थ्य) लव अग्रवाल सहारनपुर के निवासी हैं. पुलिस लव अग्रवाल के भाई अंकुर अग्रवाल की मौत के मामले में सारे पहलुओं की जांच कर रही है.’


य़ह भी पढ़ें: ‘तांडव’ के निर्माताओं ने मांगी माफी, कहा- किसी की भावना को चोट पहुंचाने का इरादा नहीं


 

share & View comments