बेंगलुरु, 24 अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों में शामिल कर्नाटक के दो लोगों के शव बृहस्पतिवार को यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे लाए गए।
मंजूनाथ राव और भरत भूषण उन 26 लोगों में शामिल थे जिन्हें मंगलवार को आतंकवादियों ने उनकी ‘‘धार्मिक पहचान पूछने के बाद’’ पहलगाम में उनके परिवारों के सामने मार दिया था। आतंकवादियों द्वारा मारे गए अधिकतर लोग पर्यटक थे।
केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना और बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या पर्यटकों के पार्थिव शरीर के साथ थे।
राव के पार्थिव शरीर को उनके गृहनगर शिवमोगा ले जाया गया और भूषण का अंतिम संस्कार बेंगलुरु में किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी के नेता सूर्या ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत इस आतंकवादी हमले का जवाब देगा।
भाषा सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.