scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशअबूधाबी में हुए ड्रोन हमले में जान गंवाने वाले भारतीयों के शव भारत लाए गए

अबूधाबी में हुए ड्रोन हमले में जान गंवाने वाले भारतीयों के शव भारत लाए गए

Text Size:

अमृतसर, 20 जनवरी (भाषा) अबूधाबी में हुए ड्रोन हमले में जान गंवाने वाले दो भारतीयों के शव शुक्रवार को पंजाब लाए गए।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबूधाबी में 17 जनवरी को हवाई अड्डे के निकट हुए संदिग्ध ड्रोन हमले में हरदेव सिंह (35), हरदीप सिंह (28) तथा एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई थी। तीनों अबूधाबी राष्ट्रीय तेल कंपनी के कर्मचारी थी। इसके अलावा हमले में छह अन्य लोग घायल हो गए थे। यमन के हूती विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।

अधिकारियों ने बताया कि हरदेव सिंह का शव पंजाब के मोगा जिले के बाघा पुराना गांव ले जाया जा रहा है, जबकि हरदीप सिंह के शव को उनके पैतृक गांव महिसमपुर पहुंचाया जा चुका है, जो यहां से करीब 35 किलोमीटर दूर है।

शोकाकुल कनुप्रिया कौर ने अपने पति हरदीप सिंह का पार्थिव शरीर ग्रहण किया। यहां के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से शव गांव लाने वाले परिवार के एक रिश्तेदार राजबीर सिंह ने बताया कि हरदीप और कनुप्रिया की शादी नौ महीने पहले हुई थी।

राजबीर सिंह ने कहा कि हरदीप 19 जनवरी को भारत आने वाले थे और फिर उन्हें कनाडा जाना था, लेकिन कोई नहीं जानता था कि उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर है।

उन्होंने कहा कि हरदीप सिंह के पिता की ढाई साल पहले मौत हो गई थी।

हरदीप के परिवार में उनकी मां चरणजीत कौर (56) और पत्नी कनुप्रिया कौर हैं।

भाषा

जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments