scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअंडमान में संदिग्ध रोहिंग्याओं को ले जा रही नौका को रोका गया

अंडमान में संदिग्ध रोहिंग्याओं को ले जा रही नौका को रोका गया

Text Size:

पोर्ट ब्लेयर, 24 दिसंबर (भाषा) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में शहीद द्वीप के पास महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 142 संदिग्ध रोहिंग्या शरणार्थियों को ले जा रही एक नौका को रविवार को तटीय सुरक्षा एजेंसियों ने रोक लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नौका करीब 14-15 दिन पहले बांग्लादेश से रवाना हुई थी और इंडोनेशिया जा रही थी।

अधिकारियों के मुताबिक रविवार की सुबह, पोर्ट ब्लेयर पुलिस नियंत्रण कक्ष को स्थानीय खुफिया विभाग से शहीद द्वीप के पास संदिग्ध नौका की आवाजाही के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद कई तटीय सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आईं और उसका पता लगा लिया गया।

नौका में 47 महिलाओं और 59 बच्चों समेत कुल 142 लोग सवार थे।

पुलिस ने कहा कि नौका को समुद्री पुलिस द्वारा शहीद द्वीप तक खींच लिया गया, क्योंकि इसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी और यह आगे की यात्रा के लिए उपयुक्त नहीं थी।

उन्होंने बताया कि नौका में सवार सभी लोगों को पोर्ट ब्लेयर ले जाया गया और केंद्र सरकार से आगे के निर्देश प्राप्त होने तक उन्हें स्थानीय प्रशासन द्वारा एक अस्थायी आश्रय में रखा गया है।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments