scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशबीएमवीएसएस ने 24 लाख दिव्यांग व्यक्तियों की मदद की

बीएमवीएसएस ने 24 लाख दिव्यांग व्यक्तियों की मदद की

Text Size:

जयपुर, 16 अगस्त (भाषा) जयपुर फुट के निर्माता भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) ने 1975 में अपनी स्थापना के बाद से भारत और विदेश में लगभग 24 लाख दिव्यांग व्यक्तियों की मदद की है। संस्था के संस्थापक डी आर मेहता ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इनमें से 47,527 विदेशी नागरिक हैं, जिन्हें 46 देशों में आयोजित 116 शिविरों के माध्यम से सहायता दी गई।

हाल ही में, संगठन ने विदेश मंत्रालय के सहयोग से अफगानिस्तान के काबुल में शिविर आयोजित किए, जहां 75 लोगों की मदद की गई, जबकि मोजाम्बिक के मापुटो में 1,230 लोगों का पुनर्वास किया गया।

मेहता ने कहा, ‘पिछले एक साल में ही, बीएमवीएसएस ने कृत्रिम अंग, कैलीपर्स, तिपहिया साइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र और अन्य सहायक उपकरण प्रदान करके 1.78 लाख लोगों की मदद की है।’

मेहता ने बताया कि संगठन जल्द ही तंजानिया, निकारागुआ, त्रिनिदाद और टोबैगो, ग्वाटेमाला, सूडान और म्यांमा में शिविर आयोजित करेगा।

एनजीओ ने अपनी स्वर्ण जयंती के अवसर पर अमृतसर और एम्स भोपाल में नयी शाखाएं भी खोली हैं। जगदलपुर, शिलांग, बाड़मेर, हमीरपुर और एम्स जम्मू में भी केंद्र खोलने की योजना है।

भाषा कुंज

जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments