scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेश‘ब्लूप्रिंट्स’: गणित और कला के बीच समानता दर्शाती नयी किताब

‘ब्लूप्रिंट्स’: गणित और कला के बीच समानता दर्शाती नयी किताब

Text Size:

(फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) जर्मन पाश्चात्य शास्त्रीय संगीतज्ञ वोल्फगैंग अमाडेस मोजार्ट के संख्याओं के प्रति जुनून से लेकर गणितीय तर्कों एवं ज्यामिति से प्रभावित प्रतिष्ठित इराकी ब्रिटिश वास्तुकार जाहा हदीद की वास्तुकला तक, ब्रिटिश गणितज्ञ मार्कस डू सॉतॉय की नयी किताब गणित और कला के बीच अप्रत्याशित लेकिन आकर्षक संबंध की खोज करती है।

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में गणित के प्रोफेसर सॉतॉय की लिखी और हार्पर कॉलिन्स द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘‘ब्लूप्रिंट्स: हाउ मैथमेटिक्स शेप्स क्रिएटिविटी’’ 16 मई को बाजार में आने वाली है।

यह पुस्तक बताती है कि किस प्रकार गणितीय संरचनाएं समय और संस्कृतियों के पार कलात्मक सृजनात्मकता को आधार प्रदान करती हैं। पुस्तक में कहा गया है कि ‘‘गणित का तर्क और कला की भावनात्मक दुनिया विपरीत नहीं हैं, बल्कि गहराई से एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं।’’

पुस्तक के अनुसार, ‘‘हमारे सामने आने वाले कई कलाकार अपने शिल्प के पीछे छिपे गणित से पूरी तरह अनभिज्ञ होते हैं, जबकि कुछ लोग प्रेरणा के लिए जानबूझकर इसका इस्तेमाल करते हैं। हमारी सहज प्रवृत्ति हमें यह बता सकती है कि ये दोनों विषय बेमेल ताकतें हैं जिनमें कुछ भी समान नहीं है।’’

प्रकाशक ने एक बयान में कहा, ‘‘‘ब्लूप्रिंट्स’ हमें यह विचार करने के लिए कहती है कि गणित और कला वस्तुत: एक-दूसरे के बिल्कुल विपरीत नहीं हो सकते। उनका पूरक संबंध एक विशाल ऐतिहासिक और भौगोलिक परिदृश्य में फैला हुआ है, जिसमें प्राचीन पत्थरों के घेरे से लेकर ‘मोजार्ट’ के संख्याओं के प्रति जुनून और जाहा हदीद की आधुनिक वास्तुकला शामिल हैं।’’

इस पुस्तक को मानव सृजनात्मकता का एक साहसिक और दार्शनिक अन्वेषण बताया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह बताना है कि ‘‘हम कला (रचनाएं) कैसे बनाते हैं, नए गणितीय सूत्रों की खोज के लिए रचनात्मक मानसिकता क्यों महत्वपूर्ण है तथा किस प्रकार प्राकृतिक दुनिया के साथ एक मौलिक संबंध इन दोनों विषयों को आंतरिक रूप से जोड़ता है।’’

भाषा सुरभि वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments