scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशभाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने नोएडा से नामांकन दाखिल किया

भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने नोएडा से नामांकन दाखिल किया

Text Size:

नोएडा (उप्र), 18 जनवरी (भाषा) भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने गौतम बुद्ध नगर की नोएडा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सिंह ने 2017 में इसी सीट से राज्य विधानसभा चुनाव जीता था।

गौतम बुद्ध नगर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों (नोएडा, दादर और जेवर) से सिंह समेत मंगलवार को नौ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

नोएडा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी कृपाराम शर्मा, आम आदमी पार्टी (आप) प्रत्याशी पंकज अवाना तथा दादरी से समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी राजकुमार भाटी, बसपा प्रत्याशी मनवीर सिंह भाटी एवं कांग्रेस प्रत्याशी दीपक कुमार भाटी चोटीवाला ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किए। दादरी से ही सर्व समाज पार्टी के प्रत्याशी जगदीश सिंह ने अपना पर्चा दाखिल किया। नोएडा से सर्व समाज पार्टी के प्रत्याशी संजीव कुमार गोस्वामी और निर्दलीय उम्मीदवार सौरभ गोयल ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया।

निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड संक्रमित होने के चलते पंकज सिंह आयुक्तालय नहीं आए और सांसद डॉ. महेश शर्मा ने आयुक्तालय पहुंचकर उनका नामांकन पत्र जमा किया।

जेवर विधानसभा क्षेत्र से मंगलवार को किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया।

भाषा सं सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments