scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशभाजपा का जनजातीय प्रकोष्ठ अगले माह शुरू करेगा स्थानीय परिषद चुनाव के लिए अभियान

भाजपा का जनजातीय प्रकोष्ठ अगले माह शुरू करेगा स्थानीय परिषद चुनाव के लिए अभियान

Text Size:

अगरतला, 23 जुलाई (भाषा) त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का जनजातीय प्रकोष्ठ ‘जनजाति मोर्चा’ स्वायत्त जिला परिषद के चुनावों के लिए अपना अभियान अगले महीने से शुरू करेगा। पार्टी के एक पदाधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि पार्टी का यह जनजातीय प्रकोष्ठ नौ अगस्त को यहां एक बड़ी रैली आयोजित करेगा और त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) चुनाव के लिए समर्थन जुटाएगा।

भाजपा की वरिष्ठ आदिवासी नेत्री रेबती त्रिपुरा ने कहा, ‘‘नेतृत्व के निर्देश के बाद, जनजाति मोर्चा के नेताओं ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में एक बैठक की। हमने तय किया है कि जनजाति मोर्चा पार्टी के सहयोग से राजधानी अगरतला में नौ अगस्त को विश्व मूल निवासी दिवस के अवसर पर एक भव्य रैली का आयोजन करेगा।’’

रेबती त्रिपुरा ने कहा कि प्रत्येक अनुसूचित जनजाति-आरक्षित विधानसभा क्षेत्र से पार्टी नेता रैली में शामिल होंगे। ये चुनाव अगले वर्ष जून में होंगे। वर्ष 2021 के पिछले चुनावों में टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) ने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा था और परिषद की 18 सीटें जीती थीं।

भाजपा ने दस सीटें जीतीं, जबकि उसकी सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) एक भी सीट नहीं जीत सकी थी।

भाषा शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments