लखनऊ, 13 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से महापौर पद पर भारतीय जनता पार्टी की सुषमा खर्कवाल निर्चाचित घोषित की गयी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी जानकारी दी।
राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम के चुनाव में लखनऊ के महापौर पद के भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सुषमा खर्कवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की वंदना मिश्रा को पराजित कर दिया ।
आयोग के अनुसार सुषमा खर्कवाल को 502660 मत मिले वहीं सपा की वंदना मिश्रा को 298519 मतों से संतोष करना पड़ा ।
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ अयोध्या, गोरखपुर और प्रयागराज समेत 16 नगर निगमों में महापौर के पद पर अपना परचम लहराया है ।
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी महापौर पद का परिणाम आना अभी बाकी है ।
भाषा आनन्द रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
