scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशभाजपा की केरल इकाई ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष संसद सत्र की मांग पर सवाल उठाया

भाजपा की केरल इकाई ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष संसद सत्र की मांग पर सवाल उठाया

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 12 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग करने के लिए कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी की सोमवार को आलोचना की।

भाजपा की केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने एक बयान में कहा, ‘राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वे लोग हैं जो संसद सत्र के दौरान नहीं आते और जब महत्वपूर्ण विधेयक पारित हो रहे होते हैं, तब भी गायब रहते हैं।’

उन्होंने यह भी कहा कि यह निर्णय केंद्र सरकार को लेना है कि भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के संबंध में संसद का विशेष सत्र आवश्यक है या नहीं।

उन्होंने कहा, ‘हमारे सटीक जवाबी हमलों और पाकिस्तान के जवाबी हमलों को सफलतापूर्वक विफल करने से पिछले 10 वर्षों में निर्मित हमारे रक्षा क्षेत्र की ताकत का प्रदर्शन हुआ है।’

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत ने कभी भी संघर्ष की इच्छा नहीं की है और न ही इसे शुरू किया है, लेकिन अगर कोई आक्रमण करेगा तो उचित जवाब दिया जाएगा।

भाषा योगेश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments