scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशभाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख ने उपराज्यपाल से सप्ताहांत कर्फ्यू हटाने का अनुरोध किया

भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख ने उपराज्यपाल से सप्ताहांत कर्फ्यू हटाने का अनुरोध किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने शनिवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल से सप्ताहांत कर्फ्यू हटाने , दुकानें खोलने के लिए सम-विषम व्यवस्था खत्म करने और रेस्तरां और जिम को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति देने का आग्रह किया।

कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शुक्रवार को निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति दी थी, लेकिन सप्ताहांत कर्फ्यू और दुकानें खोलने पर पाबंदी नहीं हटाने का फैसला किया। यह फैसला तब आया जब डीडीएमए की अध्यक्षता करते हुए उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सप्ताहांत पर लगा कर्फ्यू हटाने और बाजारों में दुकानें सम-विषम के आधार पर खोलने जैसे कदमों वाले प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

गुप्ता ने उपराज्यपाल को लिखे अपने पत्र में कहा है, ‘‘व्यापारिक गतिविधियां किसी भी शहर की जीवन रेखा होती हैं और प्रतिबंधों के कारण, इन गतिविधियों को बुरी तरह नुकसान हुआ है और व्यापारियों को काफी घाटा हो रहा है। उनके साथ काम करने वाले हजारों लोगों को वेतन कटौती का सामना करना पड़ रहा है, जबकि दिहाड़ी मजदूर भी अपनी रोजी-रोटी गंवा रहे हैं।’’

कोविड-19 की तीसरी लहर थमने का दावा करते हुए भाजपा नेता ने बैजल से सम-विषम आधार पर दुकान खोलने की व्यवस्था को समाप्त करने और सप्ताहांत कर्फ्यू को हटाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि रेस्तरां और जिम को भी 50 प्रतिशत क्षमता पर संचालित करने की अनुमति दी जानी चाहिए। गुप्ता ने उपराज्यपाल को पत्र में कहा है, ‘‘दिल्ली में कोविड​​-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर आपके नेतृत्व में डीडीएमए ने लोक स्वास्थ्य के हित में यहां वाणिज्यिक गतिविधियों पर कई प्रतिबंध लगाए थे। दिल्ली के व्यापारियों और आम जनता ने पूर्ण सहयोग किया है और प्रतिबंधों का पालन किया है।’’

भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से जारी कोविड आंकड़ों के मुताबिक अब वायरस का प्रसार नियंत्रण में है। संक्रमण दर अब घटकर इकाई अंक पर आ गई है।

भाषा आशीष उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments