अगरतला, चार अगस्त (भाषा) त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी ‘इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा’ (आईपीएफटी) ने बिहार की तरह ही इस पूर्वोत्तर राज्य में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराने की मांग की है। पार्टी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
भाजपा के एक अन्य सहयोगी दल टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) के प्रतिनिधिमंडल ने भी कुछ दिन पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार से मुलाकात कर राज्य में एसआईआर कराने की मांग की थी।
आईपीएफटी के महासचिव स्वपन देबबर्मा ने कहा, ‘‘ पार्टी अध्यक्ष प्रेम कुमार रियांग के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल ने एक अगस्त को नयी दिल्ली में मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की और राज्य में एसआईआर की मांग का समर्थन करते हुए निर्वाचन आयोग के समक्ष एक ज्ञापन सौंपा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे ज्ञापन में पार्टी ने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्वाचन आयोग को यह सुनिश्चित करना होगा कि राज्य के हर नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल हो।’’
देबबर्मा ने कहा कि पार्टी 23 अगस्त को ‘छठी अनुसूची दिवस’ के अवसर पर अगरतला के स्वामी विवेकानंद मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन करेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी छठी अनुसूची दिवस के अवसर पर दिल्ली के जंतर-मंतर पर रैली आयोजित करती थी लेकिन इस बार हम यहां विवेकानंद मैदान में कार्यक्रम आयोजित करेंगे क्योंकि अगले साल त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) का चुनाव होना है।’’
देबबर्मा ने कहा कि ‘टिपरालैंड’ के गठन की मांग को लेकर राज्यपाल एन. इंद्रसेन रेड्डी के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।
भाषा प्रीति निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.