scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशममता का मीम बनाने वाली प्रियंका ने रिहा होते ही कहा- 'माफी नहीं मांगूगी, लड़ाई लड़ूंगी'

ममता का मीम बनाने वाली प्रियंका ने रिहा होते ही कहा- ‘माफी नहीं मांगूगी, लड़ाई लड़ूंगी’

भाजपा युवा मोर्चा की नेता प्रियंका शर्मा को बंगाल पुलिस ने ममता बनर्जी की एक फोटोशॉप्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए गिरफ्तार किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी की ‘मीम’ वायरल करने वाली भाजपा युवा मोर्चा की नेता प्रियंका शर्मा आखिरकार रिहा कर दी गई हैं.रिहा होते ही प्रियंका ने कहा कि मैं माफी नहीं मांगूगी, मैं लड़ाई लड़ूंगी, उन्होंने आगे कहा कि ‘सर्वोच्च न्यायालय के रिहा करने के आदेश के 18 घंटे बाद भी मुझे रिहा नहीं किया गया. यहां तक की मुझे मेरे वकील और परिवार वालों से भी मिलने नहीं दिया गया.’ उन्होंने मुझसे माफी नामे पर भी हस्ताक्षर करने को कहा. लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि ‘मैं माफी नहीं मांगूगी, मैं हक की लड़ाई लड़ूंगी.’

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं रिहा की गईं प्रियंका

वह अलीपोर सुधारगृह में रखी गईं थीं. प्रियंका की रिहाई में देरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार की निंदा करते हुए पूछा कि जब हमने तुरंत रिहा करने के आदेश दिए थे फिर उनकी रिहाई में देरी का कारण क्या है. बता दें कि प्रियंका के वकील ने सुबह कोर्ट को बताया था कि कोर्ट के आदेश के बावजूद प्रियंका को रिहा नहीं किया गया है. इसपर सर्वोच्च अदालत ने बंगाल से सवाल किए तो सरकार ने जवाब दिया कि प्रियंका को सुबह 9.40-10 बजे पर रिहा कर दिया गया है. कोर्ट इस मामले को संजीदगी से लेगा और पश्चिम बंगाल पुलिस के खिलाफ इस मामले में जुलाई में सुनवाई करेगी.

सुप्रीम कोर्ट ने माना ये अदालत की अवमानना 

प्रियंका की रिहाई में देरी को सुप्रीम कोर्ट ने इसे अदालत की अवमानना माना है. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को तत्काल रिहाई के आदेश देते हुए पहले माफीनामा देने की शर्त रखी थी, लेकिन बाद में प्रियंका के वकील एनके कौल को बुलाकर अपने आदेश में बदलाव करते हुए माफी की शर्त को रद्द कर दिया था.


यह भी पढ़ें: ममता मीम मामला: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- तुरंत रिहा की जाएं प्रियंका


प्रियंका शर्मा की ओर से एनके कौल ने कोर्ट में कहा कि रिहाई से पहले प्रियंका शर्मा से लिखित माफीनामा पर हस्ताक्षर करने को कहा गया कि वह भविष्य में फिर कभी ऐसे पोस्ट नहीं करेगी. कोर्ट से निकलने के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि प्रियंका को बुधवार सुबह 09:40 से 10:00 बजे के बीच छोड़ा गया. यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना नहीं तो और क्या है कि 24 घंटे के अंदर आदेश का पालन नहीं किया गया.

वहीं प्रियंका की मां ने एएनआई को बताया कि 11 बजे तक उनकी बेटी उनके पास नहीं पहुंची हैं. वह अलीपुर सुधार गृह में है. वह उन्हें लेने जा रही हैं.


यह भी पढ़ें: बंगाल में ‘हिटलर दीदी’ का कहर, ममता का ‘मीम’ बनाने वाली प्रियंका शर्मा को जेल


प्रियंका को बंगाल पुलिस ने ममता बनर्जी की एक फोटोशॉप्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए गिरफ्तार किया था. यह फोटो असल में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के मेट गाला लुक को फोटोशॉप करके बनाई गई थी. शुक्रवार को पुलिस के रिपोर्ट दर्ज करने के बाद प्रियंका को गिरफ्तार कर लिया गया था.

share & View comments