scorecardresearch
Thursday, 18 April, 2024
होमराजनीतिबंगाल में 'हिटलर दीदी' का कहर, ममता का 'मीम' बनाने वाली प्रियंका शर्मा को जेल

बंगाल में ‘हिटलर दीदी’ का कहर, ममता का ‘मीम’ बनाने वाली प्रियंका शर्मा को जेल

ममता बनर्जी का फोटोशॉप करने वाली बंगाल की भाजपा नेता प्रियंका शर्मा की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है.

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फोटो को फोटोशॉप करने के जुर्म में बंगाल की भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रियंका के इस मज़ाक के खिलाफ टीएमसी नेता विभास हज़ारा ने हावड़ा पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज की जिसके बाद प्रियंका को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उन्हें हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया. प्रियंका को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. भाजयुमो नेता की गिरफ्तारी पर सोशल मीडिया में लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

पिछले दिनों अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड के प्रतिष्ठित कार्यक्रम ‘मेट गाला’ में बिखरे बालों वाले लुक के साथ सामने आई थीं. उनकी उस फोटो पर प्रियंका शर्मा ने फोटोशॉप का इस्तेमाल करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का चेहरा प्रियंका के चेहरे पर चिपका दिया. जिसके बाद यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और देखते ही देखते मामला पुलिस के पास पहुंचा और आनन-फानन में पुलिस ने प्रियंका शर्मा को गिरफ्तार कर लिया और हावड़ा अदालत में पेश किया गया.

mamta banerjee and priyanka sharma (1)
ममता बनर्जी की फोटोशॉप इमेज और प्रियंका शर्मा के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी तीखी प्रतिक्रिया

खुद को स्वतंत्र स्पीच का मसीहा बताने वाली ममता बनर्जी के राज्य में हुई इस घटना पर लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की है. राजस्थान से भाजपा के राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने ट्वीट किया है, ‘असहिष्षुता का नया मानक? मीम बनाने के लिए किसी को जेल कैसे हो सकती है? उन्होंने आगे लिखा तब तो देश में हर हास्यप्रधान कवि को जेल में सलाखों के पीछे होना चाहिए? प्रियंका को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए!’ प्रियंका को लेकर हैशटैग आई सपोर्ट प्रियंका शर्मा कर अभियान चल निकला है जिसपर ममता बनर्जी को किसी ने हिटलर तो किसी ने सुपर क्यूट कहा है.

वहीं बेंगलुरु लोकसभा सीट से भाजपा प्रतयाशी और युवा नेता तेजस्वी सूर्या ने भी ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस मामले की तुलना कांग्रेस के श्रीवत्स द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोटोशॉप से हिटलर दिखाने और भाजपा के इस घटना पर कोई कार्रवाई न करने से की है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सोशल मीडिया पर लोगों ने ममता की फोटोशॉप तस्वीर को प्रोफाइल पिक्चर लगाने और #ISupportPriyankaSharma हैशटैग को ट्रेंड कराने की अपील की है.

वहीं ट्विटर पर एकता लिखती हैं- दीदी आप इसमें बहुत अच्छी लग रही हैं और उन्होंने ममता बनर्जी को टैग करते हुए लिखा कि क्यों नहीं आप इसे अपना डिस्प्ले पिक्चर बना लेती हैं.

इस घटना के बाद एक ट्वीटर यूजर चौकीदार योगेश त्रिपाठी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का ‘हिटलर दीदी’ के नाम से कार्टून के साथ एक पोस्ट लिखा है जिसमें वे लिखते हैं, ‘कितनो को जेल में बंद करोगी हिटलर दीदी?’

ममता ने ऐसा पहली बार नहीं किया है

ऐसा पहली बार नहीं है जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने इस तरह की कार्रवाई की हो. इससे पहले वो जादवपुर युनिवर्सिटी के केमेस्ट्री विभाग के प्रोफेसर अम्बिकेश महापात्रा को अपना कार्टून मेल द्वारा फॉरवर्ड करने के आरोप में जेल भेज चुकी हैं. अदालत ने उस मामले में प्रोफेसर अम्बिकेश की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए ममता पर 75000 रुपये का जुर्माना लगाया था और मुआवजे देने का आदेश दिया था. वहीं 2017 में इस्लाम के पैगम्बर मोहम्मद का कार्टून पोस्ट करने के जुर्म में सौरव सरकार नामक व्यक्ति को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

share & View comments