scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशआरजी कार पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने साल्ट लेक में सड़क अवरुद्ध की

आरजी कार पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने साल्ट लेक में सड़क अवरुद्ध की

Text Size:

कोलकाता, 10 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को कोलकाता के पास साल्ट लेक क्षेत्र में कुछ समय के लिए सड़कें अ‍वरुद्ध कीं। उन्होंने एक दिन पहले पश्चिम बंगाल सचिवालय ‘नबान्न’ तक मार्च निकाले जाने के दौरान पुलिस की कथित ज्यादतियों के खिलाफ विरोध जताने के लिए यह कदम उठाया और आरजी कर अस्पताल की पीड़िता के लिए न्याय की मांग की, जिसकी पिछले साल अगस्त में बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी।

भाजपा के लगभग 50 कार्यकर्ताओं ने अचानक दोपहर करीब दो बजे विप्रो कार्यालय-विश्वबांग्ला सरणी क्रॉसिंग पर धरना शुरू कर दिया। उनके हाथों में ‘छी-छी’ के नारे लिखी तख्तियां थीं और वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

हालांकि, बिधाननगर पुलिस आयुक्तालय के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को घटनास्थल से हटा दिया गया और उन्हें पुलिस वैन में भरकर दूसरे स्थान पर ले जाया गया। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

शनिवार को कोलकाता और निकटवर्ती हावड़ा की सड़कों पर अराजकता और हिंसक प्रदर्शन का माहौल था, जब आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के एक साल पूरे हुए थे। प्रदर्शन के दौरान पीड़िता की मां को सिर में चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाजपा युवा मोर्चा के एक प्रवक्ता ने धरना स्थल से हटाए जाने के दौरान कहा, “हम अपनी बहन के लिए न्याय की मांग करने आए हैं, जिसकी पिछले साल नौ अगस्त को आरजी कर अस्पताल में ड्यूटी के दौरान बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। हम ममता बनर्जी सरकार के इस बड़ी साजिश में शामिल लोगों को बचाने के प्रयास का भी विरोध कर रहे हैं।”

प्रवक्ता ने आरोप लगाया, “राज्य पुलिस हमारी बहनों को सुरक्षा प्रदान करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने में विफल रही है। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अन्याय और अपराध के विरोध में सड़कों पर उतरे शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया।”

एक प्रदर्शनकारी ने पुलिस कर्मियों की ओर इशारा करते हुए कहा, “आप (पुलिस) कल शांतिपूर्ण नबान्न अभियान के दौरान हमारी दिवंगत चिकित्सक की मां पर लाठीचार्ज करने के अलावा और क्या कर सकते हैं?”

आरजी कर बलात्कार-हत्याकांड की पीड़िता ने आरोप लगाया कि मार्च के दौरान पुलिस ने उनके साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए मध्य कोलकाता के पार्क स्ट्रीट चौराहे पर प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया।

भाषा पारुल दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments