scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशधार्मिक ध्रुवीकरण, मीडिया पर नियंत्रण और धनबल के जरिये उप्र में जीती भाजपा: माकपा

धार्मिक ध्रुवीकरण, मीडिया पर नियंत्रण और धनबल के जरिये उप्र में जीती भाजपा: माकपा

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि धार्मिक ध्रुवीकरण, मीडिया के एक बड़े हिस्से पर नियंत्रण और धनबल के कारण भाजपा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रही।

माकपा ने एक बयान में कहा, ‘‘भाजपा ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने में सफल रही। धार्मिक ध्रुवीकरण को तेज करके, मीडिया के बड़े हिस्से पर नियंत्रण करके और बड़े पैमाने पर धनबल का उपयोग करके भाजपा फिर से सरकार बनाने में सफल रही।’’

पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बारे में वामपंथी पार्टी ने कहा कि लोगों ने पारंपरिक राजनीतिक दलों को खारिज करते हुए निर्णायक बदलाव किया है।

भाषा हक हक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments