scorecardresearch
Sunday, 21 December, 2025
होमदेशदीव नगर परिषद चुनाव में भाजपा ने सभी 13 सीटों पर जीत दर्ज की

दीव नगर परिषद चुनाव में भाजपा ने सभी 13 सीटों पर जीत दर्ज की

Text Size:

दमन, नौ जुलाई (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में हुए दीव नगर परिषद के लिए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सभी 13 सीटें जीत कांग्रेस से स्थानीय निकाय का शासन छीन लिया है। कांग्रेस ने एक भी सीट पर उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था।

एक अधिकारी ने बताया कि भाजपा ने पहले छह सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की थी, जबकि शेष सात सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार खड़े थे और नतीजे शनिवार को घोषित किए गए। दीव जिलाधिकारी फव्वरमन ब्रह्मा ने कहा इन सात सीटों के लिए सात जुलाई को मतदान हुआ था।

पार्टी के डीएनएच, डीडी अध्यक्ष दीपेश टंडेल ने दीव नगर परिषद में भाजपा की 15 साल बाद सत्ता में वापसी को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में अपना भरोसा दिखाया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के कारण भाजपा को फायदा हुआ है।

भाषा सुरभि पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments