scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशविधानसभा चुनावों में भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएगी: पवार

विधानसभा चुनावों में भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएगी: पवार

Text Size:

सोलापुर (महाराष्ट्र), 16 नवंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जहां भी सत्ता में है, उससे बाहर हो जाएगी।

जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, उनमें से केवल मध्य प्रदेश में भाजपा सत्तारूढ़ है।

पवार ने महाराष्ट्र के सोलापुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा जहां भी सत्ता में है, वहां आप चुनाव के बाद गैर-भाजपाई मुख्यमंत्री बनते देखेंगे।’’

मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।

पवार ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन चुनाव में गलत रुख के साथ प्रचार कर रहे हैं।

राकांपा नेता ने कहा, ‘‘उनकी पार्टी के आत्मविश्वास का स्तर गिर गया है तथा लोग अब और उनके झूठे वादों में नहीं फंसेंगे।’’

भाषा वैभव अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments