scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशगिरीश महाजन को फंसाने की साजिश के संबंध में बंबई उच्च न्यायालय का रुख करेगी भाजपा: फडणवीस

गिरीश महाजन को फंसाने की साजिश के संबंध में बंबई उच्च न्यायालय का रुख करेगी भाजपा: फडणवीस

Text Size:

मुंबई, 14 मार्च (भाषा) महा विकास आघाडी के नेताओं द्वारा कथित तौर पर लोक अभियोजक प्रवीण चव्हाण के कार्यालय में बैठकर भाजपा नेता गिरीश महाजन को गलत मामले में फंसाने की साजिश रचने के आरोप की सीबीआई जांच का अनुरोध लेकर भारतीय जनता पार्टी बंबई उच्च न्यायालय का रुख करेगी। विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले आज महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने फडणवीस के आरोपों की सीआईडी जांच कराने की घोषणा की। पाटिल ने विधानसभा में कहा कि इस “स्टिंग ऑपरेशन” की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रवीण चव्हाण ने लोक अभियोजक के पद से इस्तीफा दे दिया है।

यहां विधान भवन परिसर में फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, “गिरीश महाजन को फंसाने की कथित साजिश के संबंध में हम एक सप्ताह के भीतर बंबई उच्च न्यायालय का रुख करेंगे। हम इस मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग करते हैं।”

महाजन पूर्व मंत्री और जलगांव जिले के जामनेर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के विधायक हैं। फडणवीस ने कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच से राज्य में बड़े घोटाले का पर्दाफाश होगा। उन्होंने कहा, “हम उचित एजेंसियों के सामने विवरण साझा करेंगे।”

फडणवीस ने कहा कि उनके पास इस मामले (राजनीतिक साजिश) से जुड़े और सबूत हैं। उन्होंने कहा, “मैं उचित समय पर उचित एजेंसियों के सामने इसका खुलासा करूंगा।” फडणवीस ने आठ मार्च को विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल को “सबूत” के तौर पर एक पेन ड्राइव सौंपा था।

उन्होंने दावा किया था कि उक्त पेन ड्राइव में 125 घंटे की वीडियो रिकॉर्डिंग है जिसमें दिखाया गया है कि पुलिस और महा विकास आघाडी गठबंधन के सदस्यों ने प्रवीण चव्हाण के कार्यालय में मिलकर किस प्रकार भाजपा नेताओं को गलत मामलों में फंसाने की साजिश रची।

भाषा यश उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments