scorecardresearch
Monday, 18 August, 2025
होमदेशभाजपा असंवैधानिक तरीके से एमसीडी पर कब्जा करना चाहती है: आप नेता सौरभ भारद्वाज

भाजपा असंवैधानिक तरीके से एमसीडी पर कब्जा करना चाहती है: आप नेता सौरभ भारद्वाज

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को कहा कि जनता ने उनकी पार्टी को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में शासन के लिए चुना है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) असंवैधानिक तरीके से इस पर कब्जा करना चाहती है।

आप नेता ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘हमने उच्चतम न्यायालय का रुख किया है और समयबद्ध तरीके से महापौर का चुनाव कराने के लिए निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है। इससे स्पष्ट हो जाता है कि हम चुनाव के पक्ष में हैं, लेकिन भाजपा ऐसा नहीं चाहती।’’

भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी में भाजपा का कार्यकाल 2022 में ही समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘तभी से पार्टी ने नगर निगम को किसी न किसी बहाने से अपने नियंत्रण में रखने की कोशिश की है, चाहे एकीकरण हो, परिसीमन हो या मेयर चुनाव हों।’’

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को आप की महापौर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय की याचिका को तीन फरवरी को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया।

भारद्वाज ने कहा कि आज पूरा देश जानता है कि आप निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से महापौर के चुनाव कराना चाह रही है, लेकिन भाजपा अवैध तरीके से एमसीडी पर काबिज होना चाहती है।

उन्होंने कहा, ‘‘आप ने एमसीडी के महापौर, उप महापौर और स्थायी समिति के समय पर चुनाव की मांग उच्चतम न्यायालय में की है। आप को एमसीडी पर भाजपा के अवैध नियंत्रण को समाप्त करने के लिए उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप का अनुरोध करना पड़ा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय को भाजपा की केंद्र सरकार और एमसीडी को सख्त आदेश देना चाहिए, ताकि एमसीडी में तत्काल नया शासन आए। एल्डरमैन को संविधान तथा डीएमसी कानून में मताधिकार नहीं है, लेकिन भाजपा संविधान और कानून को नहीं मानती।’’

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments