scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशकैफे में धमाके को लेकर भाजपा ने सिद्धरमैया सरकार पर साधा निशाना

कैफे में धमाके को लेकर भाजपा ने सिद्धरमैया सरकार पर साधा निशाना

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

बेंगलुरु, एक मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)ने बेंगलुरु के लोकप्रिय रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को हुए धमाके को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।

भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने कहा कि इस घटना में सरकार की ‘बेरुखी’ और पुलिस के खुफिया तंत्र की नाकामी स्पष्ट होती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ऐसे अपराधों को तवज्जो नहीं दे रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ वह राज्य को अराजकता की ओर धकेल रही है और असामाजिक तत्वों के लिए पनाहगाह बना रही है।’’

विजयेंद्र ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में धमाके की खबर सुनकर परेशान हूं। घटना में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। राज्य सरकार को विस्तृत जांच करानी चाहिए और दोषियों को पकड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि यह घटना पुलिस के खुफिया तंत्र की विफलता का भी सबूत है।

विजयेंद्र ने कहा, ‘‘हम पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच करने और बिना राजनीतिक दबाव के इन तत्वों को उखाड़ फेंकने की अपील करते हैं।’’

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता आर.अशोक ने दावा किया कि रामेश्वरम कैफे में हुआ धमाका मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नेतृत्व में गठित कांग्रेस सरकार के शासन में कर्नाटक की ‘खराब होती कानून व्यवस्था’ का एक और उदाहरण है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जब भी कांग्रेस सत्ता में आती है आतंकवादी और राष्ट्र विरोधी तत्व खुद को सबल महसूस करने लगते हैं, क्योंकि उसकी नीति निर्लज्ज और बेलगाम तुष्टिकरण की है।’’

कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की ‘चुनावी गारंटी’ पर कटाक्ष करते हुए अशोक ने कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार को पहले कर्नाटक के लोगों की सुरक्षा एवं संरक्षा की ‘गारंटी’सुनिश्चित करनी चाहिए।’’

इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा था कि घटना का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने साथ ही आश्वासन दिया कि इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा के लोकसभा सदस्य तेजस्वी सूर्या ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से पुलिस और जांच एजेंसियों को जांच करने और घटना के बारे में बेंगलुरु के लोगों को स्पष्ट जवाब देने के लिए खुली छूट देने को कहा।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments