scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशभाजपा नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग पर कायम : फडणवीस

भाजपा नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग पर कायम : फडणवीस

Text Size:

मुंबई, दो मार्च (भाषा) महाराष्ट्र विधानमंडल का बजट सत्र शुरू होने से एक दिन पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य के मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की अपनी मांग पर कायम है, जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया है।

फडणवीस बृहस्पतिवार से शुरू होने वाले बजट सत्र के मद्देनजर विधानसभा और विधानपरिषद के भाजपा सदस्यों की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद यहां संवाददाताओं से बात कर रहे थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने इससे पहले कहा कि अगर मलिक ने कैबिनेट से इस्तीफा नहीं दिया तो उनकी पार्टी राज्य विधानमंडल का बजट सत्र नहीं चलने देगी।

फडणवीस ने कहा, ‘‘नवाब मलिक 1993 के मुंबई धमाकों के एक प्रमुख साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम की मदद करने के आरोपों का सामना कर रहे हैं, लेकिन शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्हें हटा देना चाहिए।’’

भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘‘मेरा मानना है कि मलिक का इस्तीफा न मांगकर सरकार एक खास समुदाय को खुश करने और ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार इस तरह से काम कर रही है।’’

मलिक को पिछले हफ्ते ईडी ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से जुड़े धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया था। वह तीन मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं। फडणवीस ने दावा किया कि यह महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार की आदत है कि वह कुछ भाजपा नेताओं और मंत्रियों के साथ अन्याय करती है, लेकिन आरोप लगाती है कि उसके नेताओं को निशाना बनाया जाता है।

एमवीए की इस टिप्पणी पर कि महाराष्ट्र नहीं झुकेगा, फडणवीस ने कहा, ‘‘एमवीए महाराष्ट्र नहीं है। एमवीए दाऊद इब्राहिम के आगे झुक रहा है, लेकिन हमारे साथ सख्ती कर रहा है।’’

बजट सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के बारे में पूछे जाने पर भाजपा नेता ने कहा, ‘‘एमवीए सरकार ने चुनाव के लिए नियम बदल दिए हैं और अब उम्मीद करती है कि राज्यपाल बी एस कोश्यारी इसे मंजूरी देंगे। यह कैसे संभव है? मैं इस पर आगे कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।’’

इस बीच, भाजपा ने बजट सत्र की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा आयोजित परंपरागत ‘टी पार्टी’ का बहिष्कार करने का फैसला किया। बजट सत्र 25 मार्च तक चलेगा।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments