नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सामान्य हालात बहाल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राज्य सरकार को सत्ता से हट जाना चाहिए।
येचुरी ने सोमवार को राज्य के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, जिसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह भी शामिल थे।
माकपा नेता ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल 10 दिन से ज्यादा समय से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने की प्रतीक्षा कर रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री ने मुलाकात से “इनकार” कर दिया और तीन मई को झड़पें शुरू होने के बाद से चुप्पी साधे हुए हैं।
येचुरी ने ट्वीट किया, “मणिपुर में जारी हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत; 60,000 से अधिक लोग राहत शिविरों में; घरों व संपत्तियों को नुकसान – राष्ट्रीय चिंता का विषय है। भाजपा नीत राज्य सरकार को सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सत्ता से हट जाना चाहिए।”
भाषा जोहेब अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.