scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशभाजपा ने पार्षदों की हत्या को लेकर ममता से जवाब मांगा

भाजपा ने पार्षदों की हत्या को लेकर ममता से जवाब मांगा

Text Size:

कोलकाता, 14 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और कांग्रेस के दो पार्षदों की हत्याओं को लेकर सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जवाब मांगा, जिनके पास गृह मंत्रालय का प्रभार भी है।

रविवार शाम कांग्रेस पार्षद तपन कंडू और टीएमसी पार्षद अनुपम दत्त की क्रमश: पुरुलिया के झालदा और उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी में अलग-अलग घटनाओं में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

शून्यकाल के दौरान, सिलीगुड़ी से भाजपा विधायक शंकर घोष ने घटनाओं पर बनर्जी से जवाब मांगा, जिसके बाद भाजपा के विधायकों ने सदन से बहिर्गमन किया। उन्होंने तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर विधानसभा की सीढ़ियों पर धरना दिया।

घोष ने मामले की एक उचित और त्वरित जांच किये जाने और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने सवाल किया कि क्या इन हत्याओं का राज्य में विभिन्न नगर निकायों के अध्यक्ष के चयन के साथ कोई संबंध है।

भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। यह पार्षदों की हत्या से स्पष्ट है। हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री, जिनके पास गृह विभाग भी है, विधानसभा में जवाब दें। हमारे राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफलता के पीछे का कारण बताएं। यह ऐसे ही नहीं चल सकता।’’

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments