scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशBJP ने गोवा के लिए 6 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, कांग्रेस से आए 2 कैंडिडेट्स के नाम भी शामिल

BJP ने गोवा के लिए 6 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, कांग्रेस से आए 2 कैंडिडेट्स के नाम भी शामिल

गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के वास्ते राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी पहले ही 34 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को छह उम्मीदवारों की दूसरी और अंतिम सूची जारी कर दी.

गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के वास्ते राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी पहले ही 34 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है.

पार्टी की ओर से जारी इस सूची के मुताबिक बिचोलिम से विधायक राजेश पटणेकर, कलांगुटे से मंगलवार को कांग्रेस से भाजपा में आए जोसेफ रॉबर्ट शिकेरा, सेंट क्रुज से कांग्रेस से भाजपा में आए विधायक एंटेनियो फर्नांडीस, कम्बर्जुआ से बीमार चल रहे विधायक और पूर्व मंत्री पांडुरंग मडकाईकर की पत्नी जनिता मडकाईकर, करतालीम से नारयण जी नाइक और करटारिम से एंथनी बारबोसा को उम्मीदवार बनाया गया है.

पहली ही सूची में भाजपा ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को सैंकलिम से उम्मीदवार घोषित किया था जबकि उप मुख्‍यमंत्री मनोहर अजगांवकर को मडगांव से टिकट दिया. इस सूची में पार्टी ने छह विधायकों के टिकट काटे थे.

गोवा में मुख्य मुकाबला पारंपरिक रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच होता रही है. इस बार आम आदमी पार्टी (आप) ने जोर-शोर से चुनाव में जीत दर्ज करने की कोशिश कर रही है. आप ने वकालत से राजनीति में आए अमित पालेकर को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है.

गोवा में दो बड़े चुनाव-पूर्व गठबंधन भी बने हैं. कांग्रेस ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के साथ गठबंधन किया है. जीएफपी एक क्षेत्रीय संगठन है, जो 2017 में मनोहर पर्रिकर सरकार का हिस्सा था, जबकि तृणमूल कांग्रेस को एमजीपी के रूप में एक क्षेत्रीय भागीदार मिला है, जिसने शिवसेना के साथ गठबंधन में 2017 का चुनाव लड़ा था, लेकिन बाद में पर्रिकर के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गया था.

ब्रजेन्द्र माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments