scorecardresearch
Friday, 28 February, 2025
होमदेशभाजपा ने झारखंड विधानसभा में उठाया हजारीबाग हिंसा का मुद्दा, जांच की मांग

भाजपा ने झारखंड विधानसभा में उठाया हजारीबाग हिंसा का मुद्दा, जांच की मांग

Text Size:

रांची, 27 फरवरी (भाषा) झारखंड में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाशिवरात्रि के दिन हजारीबाग के इचाक में हुई हिंसा का मुद्दा बृहस्पतिवार को विधानसभा में उठाया और इन झड़पों की निष्पक्ष एवं गहन जांच कराए जाने की मांग की।

इचाक में बुधवार को महाशिवरात्रि के दौरान धार्मिक झंडे फहराने और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने हजारीबाग झड़प को लेकर विधानसभा में हंगामा किया और निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच कराए जाने की मांग की।

उन्होंने सरकार से वहां शांति बहाल करने का आग्रह किया।

विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि उन्हें अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा।

बरकट्ठा से भाजपा विधायक अमित यादव ने आरोप लगाया कि बुधवार की घटना में कई मोटरसाइकिल और ऑटोरिक्शा में आग लगा दी गई।

हजारीबाग से भाजपा विधायक प्रदीप प्रसाद ने झारखंड विधानसभा की एक समिति से हजारीबाग झड़प की जांच कराए जाने की मांग की।

बाद में, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजभवन में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर इस घटना की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया।

भाषा

यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments