scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशठाणे-पालघर में ‘मोदी’ से जुड़े विवादित वीडियो पर पटोले के खिलाफ भाजपा का विरोध प्रदर्शन

ठाणे-पालघर में ‘मोदी’ से जुड़े विवादित वीडियो पर पटोले के खिलाफ भाजपा का विरोध प्रदर्शन

Text Size:

ठाणे/पालघर, 18 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर में मंगलवार को भाजपा ने महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन एक वीडियो को लेकर किया गया जिसमें पटोले कथित रूप से यह कहते हुए सुने गए कि वह ‘मोदी’ को पीटेंगे और गाली देंगे।

टीवी चैनलों पर सोमवार को इसे दिखाए जाने और नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस की तरफ से ट्वीट किए जाने के बाद वीडियो को व्यापक रूप से प्रसारित किया गया। हालांकि पटोले ने सफाई देते हुए कहा कि भंडारा जिले के ग्रामीणों से बातचीत के दौरान उन्होंने जिस ‘मोदी’ का उल्लेख किया, वह प्रधानमंत्री ना होकर एक स्थानीय गुंडा है।

लेकिन भाजपा की ओर से ठाणे, कल्याण और नालासोपाडा समेत दोनों जिलों के अन्य स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन में भाग लेने वालों में स्थानीय बीवाईजेएम इकाई के उपाध्यक्ष मनोज बरोट, केडीएमसी इकाई के अध्यक्ष श्रीकांत कांबले, पालघर इकाई के प्रमुख नंदकुमार पाटिल और ठाणे बीवाईजेएम के अध्यक्ष सारंग मेधेकर शामिल थे। ठाणे नगर निगम में भाजपा समूह के नेता मनोहर धुंब्रे ने पटोले के खिलाफ कपूरबावड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

भाषा संतोष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments