नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल-सानी से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने स्वास्थ्य एवं दवा क्षेत्र में सहयोग के अवसरों पर चर्चा की।
भाजपा ने एक बयान में कहा कि इस मुलाकात के दौरान नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में हुई प्रगति के बारे में अल-सानी को विस्तार से बताया।
उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल पहुंच और किफायती चिकित्सा प्रदान करने में सरकार के प्रयासों के बारे में बात की और कतर में भारतीय प्रवासियों को समर्थन देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
बयान में कहा गया कि अल-सानी ने भाजपा की हालिया चुनावी जीत पर नड्डा को बधाई दी और प्रधानमंत्री मोदी के विकास के दृष्टिकोण की प्रशंसा की।
उन्होंने नड्डा के साथ सहमति व्यक्त की कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में भारत और कतर के बीच सहयोग की और गुंजाइश है।
भाषा ब्रजेन्द्र अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.