पुणे, एक मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्यसभा सदस्य मेधा कुलकर्णी ने ‘निर्धारित समय से पहले’ यहां परशुराम आर्थिक विकास महामंडल के भवन का उद्घाटन किये जाने को लेकर बृहस्पतिवार को नाराजगी व्यक्त की।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस भवन का उद्घाटन किया।
ब्राह्मण समुदाय के लिए गठित महामंडल (निगम) की सदस्य कुलकर्णी ने बताया कि हालांकि वह देर से नहीं आई थीं, फिर भी वह सुबह के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं।
पवार ने बाद में उद्घाटन पट्टिका के सामने कुलकर्णी के साथ फोटो खिंचवाई।
कुलकर्णी ने संवाददाताओं को बताया कि वह निर्धारित समय सुबह साढ़े छह बजे से दस मिनट पहले ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई थीं, लेकिन तब तक उद्घाटन समारोह समाप्त हो चुका था।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं थोड़ी परेशान थी, क्योंकि यह कार्यक्रम निर्धारित समय से काफी पहले हुआ।’’
भाजपा नेता ने दावा किया कि इससे पहले भी कुछ मौकों पर उन्हें ऐसा ही अनुभव हुआ था, जब पवार किसी परियोजना का उद्घाटन करने वाले थे।
उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि मैं आज मुख्य समारोह में हिस्सा नहीं ले पाई, इसलिए हम एक कोने में खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाते रहे। मैं उनसे अनुरोध करना चाहूंगी कि वे एक समय निश्चित करें, चाहे वह सुबह का हो या रात का।’’
राज्य की ‘महायुति’ सरकार ने राज्य में ब्राह्मण समुदाय की मदद के लिए परशुराम आर्थिक विकास महामंडल की स्थापना की है।
‘महायुति’ सरकार में भाजपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना शामिल हैं।
भाषा
देवेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.