scorecardresearch
Wednesday, 26 November, 2025
होमदेशगुजरात से भाजपा सांसद ने राहुल गांधी को 29-30 नवंबर को 'एकता मार्च' में शामिल होने का निमंत्रण दिया

गुजरात से भाजपा सांसद ने राहुल गांधी को 29-30 नवंबर को ‘एकता मार्च’ में शामिल होने का निमंत्रण दिया

Text Size:

वडोदरा, 26 नवंबर (भाषा) गुजरात से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद हेमांग जोशी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को 29 और 30 नवंबर को वडोदरा शहर में ‘एकता मार्च’ में शामिल होने के लिए बुधवार को आमंत्रित किया।

वडोदरा से लोकसभा सदस्य ने गांधी को एक पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें पदयात्रा में शामिल होना चाहिए, क्योंकि यह पहल राजनीति से ऊपर है और सरकार द्वारा स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्मान में आयोजित की जा रही है, जिन्हें लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है।

इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सरदार पटेल के जन्मस्थान आणंद जिले के करमसद कस्बे से ‘एकता मार्च’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

केंद्र सरकार, गुजरात सरकार के साथ मिलकर सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में करमसद से नर्मदा ज़िले में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी’ तक पदयात्रा का आयोजन कर रही है। 150 किलोमीटर लंबी यह पदयात्रा पांच दिसंबर को एकता नगर स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर समाप्त होगी।

जोशी ने संवाददाताओं से कहा, ‘उस पत्र के माध्यम से मैंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को इस यात्रा में तब शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है, जब यह वडोदरा से होकर गुजरेगी। गांधी चुनाव के दौरान पदयात्रा निकालने के लिए जाने जाते हैं। यह भाजपा की यात्रा नहीं है। यह एक राष्ट्रीय पहल है और इसीलिए मैंने उन्हें आमंत्रित किया है।’

भाजपा सांसद ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य को लिखे पत्र में कहा कि ‘एकता मार्च’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण से प्रेरित है और यह 29 और 30 नवंबर को वडोदरा से होकर गुजरेगा।

जोशी ने कहा, ‘एक साथी संसद सदस्य के रूप में, और उससे भी महत्वपूर्ण बात यह कि भारत की एकता और अखंडता के लिए प्रतिबद्ध एक नागरिक के रूप में, मैं आपको वडोदरा से गुजरने के दौरान मार्च में शामिल होने के लिए हार्दिक निमंत्रण देता हूं।’

पहली बार सांसद बने जोशी ने कहा कि गांधी के सार्वजनिक जीवन में लोगों से जुड़ने के नाम पर कई राजनीतिक पदयात्राएं हुई हैं।

जोशी ने ज़ोर देकर कहा कि सरदार पटेल के सम्मान में यह एकता मार्च राजनीति से ऊपर है।

भाजपा नेता ने जोर देकर कहा, ‘इसलिए, मेरा मानना है कि आपकी उपस्थिति एक शक्तिशाली संदेश देगी कि राष्ट्रीय एकता के मामले में हम अपने वैचारिक मतभेदों के बावजूद एक साथ चल सकते हैं। सरदार पटेल ने कभी नहीं पूछा कि कौन किस पार्टी से संबंधित है; उन्होंने केवल यह पूछा कि हम भारत के हैं या नहीं।’

भाजपा सांसद ने गांधी से आग्रह किया कि वह गुजरात कांग्रेस के नेताओं से इस यात्रा में शामिल होने की अपील करें, क्योंकि यह ‘हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों का जश्न मनाने का एक महान अवसर’ साबित होगा।

भाषा नोमान रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments