scorecardresearch
Thursday, 20 March, 2025
होमदेशपश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा विधायकों ने काले झंडे लहराए, अध्यक्ष का इस्तीफा मांगा

पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा विधायकों ने काले झंडे लहराए, अध्यक्ष का इस्तीफा मांगा

Text Size:

कोलकाता, 20 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने बृहस्पतिवार को काले झंडे लहराते हुए अध्यक्ष बिमान बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी कर उनके इस्तीफे की मांग की और सदन से बहिर्गमन किया।

कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद विपक्षी दल भाजपा के विधायकों ने काले झंडे लहराने और विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और आरोप लगाया कि वह निष्पक्ष नहीं हैं तथा सदन में लोकतंत्र को कुचला जा रहा है।

हंगामे के बीच सदन में विनियोग विधेयक पर चर्चा हुई।

कुछ भाजपा विधायक आसन के निकट आ गए और सदन के दस्तावेजों को फाड़ कर विरोध-प्रदर्शन किया।

विधायक लगभग 35 मिनट से अधिक समय तक प्रदर्शन करने के बाद विधानसभा से बहिर्गमन कर गए।

भाषा खारी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments