scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशUP में BJP विधायक पर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे लोगों ने किया हमला

UP में BJP विधायक पर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे लोगों ने किया हमला

पुलिस ने कहा कि यह घटना तब हुई जब विधायक एक कार्यक्रम के लिए गांव पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने विधायक को बचा लिया. घटना के बाद भाजपा समर्थक स्थानीय थाने में जमा हो गए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Text Size:

मुजफ्फरनगर : केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे लोगों ने शनिवार को यहां सिसौली गांव में भाजपा के बुढाना से विधायक उमेश मलिक पर कथित तौर पर हमला किया, उनकी कार पर पथराव किया और उस पर काली स्याही डाली.

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.

एक अन्य कथित वीडियो में, विधायक यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि हमलावरों का भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) से संबंध था। गौरतलब है कि सिसौली बीकेयू नेता राकेश टिकैत का गांव है और किसान संगठन का मुख्यालय इसी गांव में है.

पुलिस ने कहा कि यह घटना तब हुई जब विधायक एक कार्यक्रम के लिए गांव पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने विधायक को बचा लिया. घटना के बाद भाजपा समर्थक स्थानीय थाने में जमा हो गए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

घटना के बाद केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी थाने पहुंचे.

किसान पिछले आठ महीनों से केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वे इन तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, केंद्र सरकार का कहना है कि ये कानून किसानों के हित में हैं.

share & View comments