scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशभाजपा विधायक दल की बैठक 24 मार्च को होने की संभावना

भाजपा विधायक दल की बैठक 24 मार्च को होने की संभावना

Text Size:

लखनऊ, 20 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की बैठक नई सरकार के शपथ लेने के एक दिन पहले आगामी 24 मार्च को होने की संभावना है और इसमें औपचारिक रूप से योगी आदित्यनाथ को इसका नेता चुना जाएगा। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी।

योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण कार्यक्रम लखनऊ में शहीद पथ पर स्थित इकाना स्टेडियम में 25 मार्च को होगा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है।

प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया “वैसे तो नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों की बैठक की कोई समय, तारीख तय नहीं है लेकिन संभावना है कि आगामी 24 मार्च को यह बैठक हो सकती है।”

प्रदेश भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने बताया “विधायक दल की जो बैठक 21 मार्च को होनी थी वह संभवतः 24 मार्च तक के लिए टल गई है।”

पार्टी सूत्रों के नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जिनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के हालिया विधानसभा चुनाव में पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है।

विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को उत्तर प्रदेश में सरकार गठन के लिये पार्टी की तरफ से क्रमश: पर्यवेक्षक और सह-पर्यवेक्षक बनाया गया है।

भाषा सलीम प्रशांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments