बेंगलुरू, नौ अप्रैल (भाषा) कर्नाटक में हालिया सांप्रदायिक मुद्दों के बीच भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी की प्रदेश इकाई के नेताओं और मंत्रियों को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विकास का एजेंडा सामने रखने और सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराने कहा है।
कई मंत्री अपनी उपलब्धियों से अवगत कराने के लिए यहां भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित कर रहे हैं। ऐसी ही एक प्रेसवार्ता के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा ने शनिवार को स्वीकार किया कि पार्टी नेतृत्व के निर्देशों के अनुसार ऐसा किया जा रहा है।
मंत्रियों द्वारा मीडिया के जरिए लोगों को अपनी उपलब्धियों की रिपोर्ट पेश करने संबंधी सवाल के जवाब में ईश्वरप्पा ने कहा, ”हां… (आलाकमान से ऐसे निर्देश हैं)।”
बेंगलुरु में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, ”जब मैं अपने गांव या निर्वाचन क्षेत्र में जाउंगा, तो मुझे लोगों को यह बताना होगा कि क्या वादा किया गया था और क्या पूरा किया गया। इसी तरह, हम लोगों को अपनी उपलब्धियों के बारे में बता रहे हैं, और उनसे हमें वोट देने के लिए कह रहे हैं।”
विपक्ष पर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए, मंत्री ने कहा, ” अब तो अलकायदा भी शामिल हो गया है।”
वह उस वीडियो का उल्लेख कर रहे थे, जिसमें आतंकवादी समूह के सरगना अयमान अल-जवाहिरी ने कॉलेज में हिजाब का विरोध करने वाले छात्रों के समूह का सामना करने के लिए कर्नाटक की एक छात्रा की प्रशंसा की थी।
वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि भाजपा अब मीडिया के जरिये जनता को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराने का काम कर रही है।
भाषा शफीक सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.