scorecardresearch
Sunday, 17 August, 2025
होमदेशभाजपा नेताओं ने आपदा प्रभावित किश्तवाड़ का दौरा किया, शाह और नड्डा को स्थिति की जानकारी दी

भाजपा नेताओं ने आपदा प्रभावित किश्तवाड़ का दौरा किया, शाह और नड्डा को स्थिति की जानकारी दी

Text Size:

जम्मू, 16 अगस्त (भाषा) बादल फटने की घटना से प्रभावित किश्तवाड़ के चिसोती गांव में डेरा डाले हुए जम्मू-कश्मीर भाजपा के नेताओं ने जीवित बचे लोगों और अधिकारियों से बातचीत की और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को स्थिति से अवगत कराया। पार्टी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता के मुताबिक, नेताओं ने पीड़ितों को अधिकतम सहायता का आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार की सहायता के अलावा, केंद्र और भाजपा की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी।

प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को किश्तवाड़ पहुंचा और नुकसान का आकलन करने तथा राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय दौरा शुरू किया।

बृहस्पतिवार को दोपहर करीब 12:25 बजे मचैल माता मंदिर के रास्ते में पड़ने वाले चिसोती गांव में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई और 70 लोग लापता हो गए।

भाषा

शुभम पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments