scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशतजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, BJP नेता ने पूछा- क्या वे आतंकवादी हैं?

तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, BJP नेता ने पूछा- क्या वे आतंकवादी हैं?

बग्गा के पिता ने कहा, 'पुलिस ने बताया है कि तजिंदर ने अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी है. दिल्ली पुलिस को इसके बार में कोई जानकारी नहीं है.'

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकाने संबंधित मामले में पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पश्चिमी दिल्ली के उनके आवास से गिरफ्तार किया.

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘लुच्चे-लफंगों की पार्टी भाजपा नेता तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिया था ‘जीने नहीं देंगे’ की धमकी.’

तजिंदर बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा ने बताया, ‘आज सुबह 10-15 पुलिस वाले हमारे घर आए और तजिंदर को बाहर खींचकर ले गए. जब मैंने वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए अपना फोन उठाया तो पुलिस मुझे दूसरे रूम में ले गई और मेरे चेहरे पर घूंसा मारा.’

बग्गा के पिता ने कहा, ‘पुलिस ने बताया है कि तजिंदर ने अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी है. दिल्ली पुलिस को इसके बार में कोई जानकारी नहीं है. डीसीपी भी यहां मौजूद हैं.’

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि तजिंदर बग्गा एक सच्चे सरदार हैं. उन्होंने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल एक सच्चे सरदार से डर गए.’

 

भाजपा के प्रवक्ता शहजाद जय हिंद ने पंजाब पुलिस की कार्रवाई को बदला लेने वाला बताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘ये पुलिस की शक्तियों का दुरुपयोग है. जिस तरह से उन्हें गिरफ्तार किया गया, क्या वे आतंकवादी हैं?’

 

गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने हाल में भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता बग्गा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. बग्गा फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर की गई टिप्पणी को लेकर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमलावर हैं.


यह भी पढ़ें: ‘हिंदुस्तान से अब मन खट्टा हो गया’: ना दाम, ना सवारी और ना ही कमाई


 

share & View comments