scorecardresearch
Wednesday, 19 February, 2025
होमदेशभाजपा नेता रावसाहेब दानवे सौर परियोजना पर मेरे काम का श्रेय ले रहे हैं: शिवसेना विधायक

भाजपा नेता रावसाहेब दानवे सौर परियोजना पर मेरे काम का श्रेय ले रहे हैं: शिवसेना विधायक

Text Size:

जालना, 19 फरवरी (भाषा) शिवसेना विधायक अर्जुन खोतकर ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद रावसाहेब दानवे पर महाराष्ट्र के जालना जिले में एक सौर परियोजना का झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाया।

खोतकर ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दावा किया कि उन्होंने गहनेवाड़ी जलाशय पर 95 करोड़ रुपये की सौर परियोजना लाने के लिए अहम प्रयास किए हैं।

खोतकर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री दानवे की आलोचना ऐसे समय में की है जब महायुति के सहयोगियों के बीच जिला प्रभारी मंत्रियों के पदों सहित विभिन्न मुद्दों पर खींचतान जारी है।

उन्होंने सवाल किया, ‘मैंने राज्य और केंद्र सरकार के समक्ष इस मामले को उठाया और परियोजना की मंजूरी हासिल की। ​मैंने रावसाहेब दानवे द्वारा लाए गए ‘ड्राई पोर्ट’ का श्रेय कभी नहीं लिया। तो अब वह परियोजना पर मेरी कड़ी मेहनत का श्रेय कैसे ले सकते हैं?”

खोतकर ने कांग्रेस नेता कैलाश गोरंट्याल पर विकास परियोजनाओं को लेकर झूठा श्रेय लेने का भी आरोप लगाया।

इससे पहले दानवे और गोरंट्याल ने दावा किया था कि उन्होंने सौर परियोजना लाने के लिए प्रयास किए थे।

भाषा नोमान वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments