चेन्नई, 31 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एच. राजा एक टीवी कार्यक्रम के दौरान अचानक बेहोश हो गए, हालांकि अब उनकी हालत स्थिर है तथा वह कुछ और दिन उपचाराधीन रहेंगे। राजा के करीबी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
राजा भाजपा की राज्य समन्वय समिति के संयोजक हैं। वह 30 जनवरी को एक अंग्रेजी समाचार चैनल पर चर्चा में भाग लेते समय अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्हें ग्रीम्स रोड स्थित एक अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
राजा के ‘एक्स’ खाते पर शनिवार को जारी एक पोस्ट में कहा गया, ‘‘उनका कुछ और दिन उपचार होगा और उम्मीद है कि वह पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट आएंगे।’’
अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि राजा फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
तंत्रिका रोग विशेषज्ञों की टीम उनकी निगरानी कर रही है।
भाषा खारी नेत्रपाल सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
