मुंबई, तीन अगस्त (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उन निर्वाचन क्षेत्रों के पूर्व कांग्रेस नेताओं को अपने पाले में करके महायुति में शामिल सहयोगी दलों को किनारे करने की कोशिश कर रही है जहां शिवसेना और राकांपा के उम्मीदवारों ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी।
सपकाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि हाल के महीनों में पाला बदलने वाले कांग्रेस नेताओं ने डर और लालच के कारण ऐसा किया, लेकिन कांग्रेस स्पष्टता व आक्रामकता के साथ अपनी विचारधारा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई 2024 के विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद से लगातार दलबदल से जूझ रही है। पार्टी को चुनाव में केवल 16 सीट पर जीत मिली थी।
सपकाल ने कहा, ‘ कांग्रेस के जिन पूर्व विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दिया है, वे कई वर्षों तक विधायक रहे थे और अब वे इंतजार करने को तैयार नहीं थे। हमारे पास इन निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी के पुनर्गठन के लिए बहुत समय है।’’
बुलढाणा से विधायक सपकाल ने दावा किया कि दलबदल करने वाले नेता सत्ता के भूखे थे और कांग्रेस ने उनके लिए अपने दरवाजे बंद करने का फैसला किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपने सहयोगियों – शिवसेना और राकांपा – को किनारे करने की कोशिश कर रही है, इसके लिए वह उन निर्वाचन क्षेत्रों से कांग्रेस नेताओं को पार्टी में शामिल कर रही है जहां पिछले साल राज्य चुनावों में दोनों दलों के उम्मीदवार जीते थे।
सपकाल ने बताया कि हाल ही में कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं में से कुणाल पाटिल धुले ग्रामीण में भाजपा उम्मीदवार से हार गए थे, जबकि राकांपा उम्मीदवारों ने परभणि जिले के पाथरी निर्वाचन क्षेत्र में सुरेश वारपुडकर और खडकवासला में संजय जगताप को हराया, और जालना में कैलाश गोरंट्याल शिवसेना से हार गए थे।
सपकाल ने कहा, ‘‘ऐसा लग रहा है कि भाजपा (सत्तारूढ़) गठबंधन के भीतर खेल खेल रही है। वे पहले से तैयार नेताओं को आगे ला रहे हैं।’’
भाषा जोहेब शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.