scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेश‘आप’ पार्षदों को खरीदने का प्रयास कर रही भाजपा: दुर्गेश पाठक

‘आप’ पार्षदों को खरीदने का प्रयास कर रही भाजपा: दुर्गेश पाठक

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि एमसीडी स्थायी समिति की रिक्त सीट पर होने वाले चुनाव से पहले भाजपा ‘आप’ पार्षदों को अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) स्थायी समिति का चुनाव 26 सितंबर को होगा। भाजपा पार्षद कमलजीत सेहरावत के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद रिक्त हुए पद को भरने के लिए यह चुनाव होगा।

पाठक ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान दावा किया कि भाजपा उम्मीदवार सुंदर सिंह ने ‘आप’ पार्षद संजीव झा से संपर्क कर चुनाव से पहले उन्हें भगवा पार्टी में शामिल होने के लिए पैसे की पेशकश की।

सिंह की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

पाठक ने आरोप लगाया, “भाजपा आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए गंदी राजनीति कर रही है। पिछले कुछ दिन और पहले भी उन्होंने हमारे नेताओं से संपर्क किया और उन्हें पाला बदलने के लिए पैसे की पेशकश की। हाल ही में सुंदर सिंह ने बुराड़ी से हमारे पार्षद संजीव झा से संपर्क कर उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए दो करोड़ रुपये की पेशकश की।”

उन्होंने कहा कि ‘आप’ जल्द ही इस संबंध में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जारी करेगी।

सम्मेलन को झा और बवाना से आप की पार्षद रितु मुकेश सोलंकी के पति ने भी संबोधित किया।

सोलंकी के पति ने अपना नाम उजागर न करते हुए दावा किया कि चुनाव में उनकी पत्नी को ‘क्रॉस वोटिंग’ को लेकर मनाने के लिए लोगों ने उनसे संपर्क किया था।

‘आप’ की ओर से सैनिक एन्क्लेव की पार्षद निर्मला कुमारी रिक्त सीट पर चुनाव लड़ रही हैं।

भाषा जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments