पुणे, 17 नवंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ‘वोट जिहाद’ और ‘धर्मयुद्ध’ जैसे शब्दों के साथ-साथ ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि लोग समझदार हैं और ध्रुवीकरण के ऐसे प्रयासों के आगे नहीं झुकेंगे।
यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि महाविकास आघाडी (एमवीए) के वोटों में सेंध लगाने के लिए भाजपा छोटे दलों को आगे लायी है, लेकिन यह रणनीति विफल हो जाएगी।
पायलट ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्ति को ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसा नारा नहीं लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके स्थान पर ‘पढ़ोगे तो बढ़ोगे’ का इस्तेमाल करना चाहिए।
भाजपा नेताओं द्वारा ‘वोट जिहाद’ की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘योगी जी और देवेंद्र फडणवीस जी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा अनुचित है। आप धर्म के आधार पर किस हद तक राजनीति करेंगे? अयोध्या में, जहां राम मंदिर बनाया गया, भाजपा लोकसभा चुनाव हार गई। ध्रुवीकरण हो रहा है लेकिन लोग समझदार हैं और हर चीज समझते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग को इस तरह की टिप्पणियों का संज्ञान लेना चाहिए, क्योंकि लोगों की भावनाओं को भड़काकर वोट मांगे जा रहे हैं। वे (भाजपा) ‘वोट जिहाद’ और ‘धर्मयुद्ध’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, क्योंकि वे डरे हुए हैं और पिछड़ रहे हैं। वे अपना (शासन का) ‘रिपोर्ट कार्ड’ दिखाने में विफल रहे हैं।’’
इस्लामिक विद्वान सज्जाद नोमानी द्वारा समुदाय के लोगों से एमवीए उम्मीदवारों के लिए वोट करने के लिए कहने वाले एक कथित वीडियो के बारे में पूछे जाने पर पायलट ने कहा कि उनकी पार्टी ने किसी भी धार्मिक नेता से इस तरह का समर्थन करने के लिए नहीं कहा है।
पायलट ने कहा, ‘‘संविधान में सभी समान हैं। अपनी पसंद के अनुसार वोट करना सभी का अधिकार है। कांग्रेस ने कभी धर्म के नाम पर राजनीति नहीं की है।’’
भाषा
शफीक सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.